script…जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर | Maharashtra: Bal Thackeray made Shiv Sena after leaving job of cartoonist | Patrika News
राजनीति

…जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सियासी उथल-पुथल का दौर जारी
शिवसेना ने BJP से अलग हो कर NCP और कांग्रेस से हाथ मिला लिया
इस बीच बाल ठाकरे और उनकी विचारधारा एक बार फिर लोगों की जुबान पर

Nov 17, 2019 / 11:32 am

Mohit sharma

s.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भाजपा से अलग हो कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया है।

ऐसे में राज्य में शिवसेना लगभग सरकार बनाने की ओर है। इस बीच शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और उनकी विचारधारा एक बार फिर लोगों की जुबान पर है।

बाल ठाकरे ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था।

महाराष्ट्र: पुणे में NCP कोर कमेटी की बैठक आज, सरकार गठन को लेकर रणनीति पर चर्चा

 

b1.png

बाल ठाकरे ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को न केवल अपना गढ़ बनाया महाराष्ट्र की राजनीति के किंग मेकर भी बनकर उभरे।

खास बात यह है कि बाल ठाकरे जीवन में न तो कभी चुनाव लड़ा और न कभी कोई राजनीतिक पद स्वीकार किया। बावजूद इसके सत्ता की डोर उनके हाथों में रही।

महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा की शायराना अंदाज में की खिंचाई, नए मौसम ने ये एहसान किया…

b.png

अब जबकि शिवसेना के गठन के 53 साल बीत चुके हैं तो बाल ठाकरे के पौत्र व पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने के रूप में पहली बार परिवार के किसी शख्स ने चुनाव लड़ा।

आदित्य मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।

महाराष्ट्र में होगी शिवसेना-कांग्रेस-NCP की सरकार! आज राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दलों के नेता

 

b2.png

दरअसल, 23 जनवरी 1926 को एक मराठी परिवार में जन्मे बाल ठाकरे का असली नाम बाल केशव ठाकरे था। अपने समर्थकों और चाहने वालों के बीच वह हिंदू हृदय सम्राट के नाम से भी मशहूर थे।

किसी ने कभी नहीं सोचा था कि एक अखबार में बतौर कार्टूनिस्ट नौकरी करने वाला यह मराठी शख्स कभी राजनीति का बेताज बादशाह बन जाएगा।

महाराष्ट्र: NCP नेता नवाब मलिक का बयान- शिवसेना का ही होगा अगला मुख्यमंत्री

b3.png

बाल ठाकरे ने अपने कैरियर की शुरुआत मुंबई के एक अंग्रेजी दैनिक ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ के साथ की। 1960 में बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्‍ट की नौकर अपना राजनीतिक साप्‍ताहिक अखबार निकाला शुरू किया।

19 जूल 1966 को बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया।

दरअसल, शिवसेना का शाब्दिक अर्थ ‘शिव की सेना’ है। यहां शिव का मतलब मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी से जुड़ा है।

BREAKING: अभी-अभी भाजपा को लगा करारा झटका, महाराष्ट्र में CM पद के लिए नाम फाइनल!

b4.png

शिवसेना के गठन के बाद बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र के रूप में ‘सामना’ और हिंदी अखबार ‘दोपहर का सामना’ का संपादन शुरू किया। बाल ठाकरे की पत्नी का नाम मीना ठाकरे था।

बाल ठाकरे के लिए 1996 का साल बहुत दुख और पीड़ा लेकर आया। इस दौरान उनकी पत्नी मीना का निधन हो गया।

महाराष्ट्र: भाजपा का तंज- 6 माह से ज्यादा नहीं चलेगी कांग्रेस, NCP और शिवसेना की सरकार

b5.png

जबकि दूसरा झटका बाल ठाकरे को उनके बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत के रूप में लगा। बिंदुमाधव की 20 अप्रैल 1996 को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

ठाकरे के तीन बेटों में वह सबसे बड़े थे। 17 नवंबर 2012 को राजनीति का यह सितारा अस्त हो गया।

Hindi News / Political / …जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर

ट्रेंडिंग वीडियो