राजनीति

महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाकर किया स्वागत, कहा- बधाई दादा

आदित्य ठाकरे को सुप्रिया सुले ने लगाया गले
नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह

Nov 27, 2019 / 11:14 am

Prashant Jha

महाराष्ट्र : शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाया

नई दिल्ली । महाराष्ट्र विधानसभा में 287 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उन्हें प्रोटेम स्पीकर कालिदास एन. कोलांबकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विधान भवन के गेट पर सुप्रिया सुले ने शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे को गले लगाकर बधाई दी। सुप्रिया ने अपने चचेरे भाई अजित पवार का भी गले लगाकर स्वागत किया और कहा, ‘बधाई दादा ‘इस दौरान सुप्रिया सुले ने अजित पवार के साथ गले मिलने वाली तस्वीर भी खिंचवाई।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र जारी, विधायकों की शपथ शुरू

सुप्रिया ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी गर्मजोशी से हाथ जोड़कर स्वागत किया । और जब वे मुस्कराते हुए आगे बढ़े तो उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात भी की।
https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सुप्रिया ने पूर्व स्पीकर और भारतीय जनता पार्टी (बाजपा) के वरिष्ठ नेता हरिभाऊ बागडे और अन्य नेताओं का भी गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे पिछले कई दिनों से चल रहा तनावपूर्ण माहौल वहां सुहावना हो गया।
उद्धव ठाकरे को शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए महा विकास अगाड़ी का नेता चुना गया।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाकर किया स्वागत, कहा- बधाई दादा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.