scriptमहाराष्ट्र: उद्धव कैबिनेट के 36 मंत्री आज ले सकते हैं शपथ, अजित पवार के डिप्टी CM बनने के आसार | Maharashtra: 36 ministers of Uddhav cabinet may take oath today Ajit Pawar likely to become deputy CM | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: उद्धव कैबिनेट के 36 मंत्री आज ले सकते हैं शपथ, अजित पवार के डिप्टी CM बनने के आसार

एनसीपी के ये नेता बन सकत हैं मंत्री
कांग्रेस कोटे से इनको बनाया जा सकता है मंत्री

Dec 30, 2019 / 09:56 am

Dhirendra

Ajit Pawar

Ajit Pawar

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को 36 नए मंत्रियों को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही उद्धव मंत्रिमंडल में कांग्रेस के मंत्रियों की संख्या 12 हो जाएगी, जबकि एनसीपी के मंत्रियों की संख्या 16 और मुख्यमंत्री समेत शिवसेना के मंत्रियों की संख्या 15 हो जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इससे पहले भी वह कुछ घंटों के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।
वर्तमान में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो मंत्री शामिल हैं. कांग्रेस के 12 में से 10 कैबिनेट मंत्री होंगे और 2 राज्यमंत्री होंगे। जबकि एनसीपी के 16 मंत्रियों में से 12 कैबिनेट मंत्री होंगे और 4 राज्यमंत्री होंगे. इसके अलावा शिवसेना के 15 मंत्रियों में से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, 11 कैबिनेट मंत्री और 3 राज्यमंत्री होंगे।
उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में एनसीपी कोटे से जिनको मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें नवाब मलिक, जितेंद्र अवध, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुशरीफ, बाबासाहेब पाटिल, राजेंद्र सिंगले, धनंजय मुंडे और अनिल देशमुख शामिल हैं।
वहीं, कांग्रेस कोटे से अशोक चव्हाण, सतीश पाटिल, यशोमती ठाकुर, विजय वाडेत्तिवर, अमित देशमुख, वर्षा गायकवाड़, असलम शेख, सुनील केदार और के. सी. पडवी को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसके अलावा शिवसेना से तानाजी सावंत, गुलाबराव पाटिल, संजय राठौर और रविंद्र वायकर को मंत्री पद मिल सकता है।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अभी सीएम समेत कुल 7 मंत्री

इससे पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना ने कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सूबे में सरकार बनाई है. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उद्धव ठाकरे के साथ जयंत पाटिल, छगन भुजबल, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र: उद्धव कैबिनेट के 36 मंत्री आज ले सकते हैं शपथ, अजित पवार के डिप्टी CM बनने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो