राजनीति

महाराष्ट्रः बीजेपी का राहुल के खिलाफ प्रदर्शन, मैं भी सावरकर टोपी लगा पहुंचे फडणवीस

राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किल
महाराष्ट्र में बीजेपी ने शुरू किया विरोध
आई एम सावरकर की टोपी लगाकार नागपुर शीतसत्र

Dec 16, 2019 / 03:50 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है। एक तरफ बीजेपी की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने साफ संकेत दिए हैं जल्द ही महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक भूकंप आने वाला है वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मोर्चा खोल दिया है।
भारत बचाओ रैली में शनिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ‘मैं राहुल गांधी हूं वीर सावरकर नहीं’ वाले बयान के बाद उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

मोदी सरकार के लिए आई सबसे बुरी खबर, देश के दिग्गज और युवाओं के आइकन लेखर ने याद दिलाया, मच गया ह़ड़कंप
https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/1206473325213437952?ref_src=twsrc%5Etfw
मौसम को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, देश के इतने राज्यों में अगले 24 घंटे में बदल जाएगी चाल, इस बार शीतलहर आपके इलाके में इतने दिन मचाएगी कहर

अब महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने इसके विरोध का नया तरीका निकाला है। नागपुर में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के कई विधायक मैं भी वीर सावरकर की टोपी पहन विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने आये और राहुल गांधी के खिलाफ विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया।
चौकीदार के बाद अब आई एम सावरकर
आपको बता दें कि अभी नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। राहुल गांधी की टिप्‍पणी पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायकों के साथ लाल रंग की टोपी पहन विधानसभा में पहुंचे, इस टोपी पर आइ एम सावरकर लिखा हुआ है।
ये कहा था राहुल गांधी ने
शनिवार को झारखंड में भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मैं राहुल गांधी हूं वीर सावरकर नहीं जो माफी मांगूंगा। मैंने कुछ गलत नहीं कहा है दरअसल कुछ दिन पहले भारत में हो रहे दुष्कर्म के घटनाओं को लेकर राहुल गांधी के बयान की काफी निंदा की गयी थी।

Hindi News / Political / महाराष्ट्रः बीजेपी का राहुल के खिलाफ प्रदर्शन, मैं भी सावरकर टोपी लगा पहुंचे फडणवीस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.