कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला करते हुए कहा, ‘शिवराज झूठ की मशीन हैं और यह मशीन अब डबल स्पीड से काम कर रही है। क्योंकि इनके पास 5 महीने ही बचे हैं।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ इनके पाप का घड़ा भर गया है। पैसा और प्रशासन के दम पर ये दंभ भर रहे हैं। इनके पास विकास का कोई दृष्टिकोण नहीं है। विकास टेलीविजन से नहीं होता है। बीजेपी के लोग धोखे और गुमराह करने की राजनीति करते हैं।’
कमलनाथ ने कहा, ‘ सब कान खोलकर सुन लो डराने, धमकाने की राजनीति नहीं चलेगी। पुलिस, पैसा और प्रशासन सिर्फ 5 महीने के लिए है।’ बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने विकास यात्रा को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में 230 में से 160 सीटों पर इनका विरोध हुआ। शिवराज सिंह जी अब समय आ गया है। कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह सरकार की 70% योजनाएं खोखली हैं।’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘शिवराज 18 साल से मुख्यमंत्री है। लेकिन, अब इन्हें बहनें याद आ रही हैं। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। खंडवा में 57 हजार 600 किसानों का 2.70 करोड़ माफ किया।’ कमलनाथ ने तमिलनाडु में हिंदी का विवाद, खालिस्तान के नारे लगने और मणिपुर में आदिवासी व गैर आदिवासी की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत जैसी विविधता किसी देश में नहीं है और यहां की संस्कृति में भी विविधता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि संस्कृति पर हमला हो रहा है। इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हम ही पर है। कैसा प्रदेश व देश देना चाहते हैं।