scriptकमलनाथ ने शिवराज को बताया झूठ की मशीन’, अफसरों को चेताते हुए कहा- कल के बाद परसों आयेगा | madhya pradesh politics Kamal Nath slams Shivraj singh chauhan warned the officers | Patrika News
राजनीति

कमलनाथ ने शिवराज को बताया झूठ की मशीन’, अफसरों को चेताते हुए कहा- कल के बाद परसों आयेगा

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला करते हुए कहा, ‘शिवराज झूठ की मशीन हैं और यह मशीन अब डबल स्पीड से काम कर रही है। क्योंकि इनके पास 5 महीने ही बचे हैं।

Jun 09, 2023 / 05:10 pm

Siddharth Rai

kamal.png

बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा के हरसूद पहुंचे हैं। इस दौरान कमलनाथ ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘ झूठ की मशीन’ बताया। कमलनाथ ने हरसूद के लोगों से विकास का वादा किया और अफसरों को चेताया कि वे सावधान रहें क्योंकि कल के बाद परसों भी आने वाला है।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला करते हुए कहा, ‘शिवराज झूठ की मशीन हैं और यह मशीन अब डबल स्पीड से काम कर रही है। क्योंकि इनके पास 5 महीने ही बचे हैं।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ इनके पाप का घड़ा भर गया है। पैसा और प्रशासन के दम पर ये दंभ भर रहे हैं। इनके पास विकास का कोई दृष्टिकोण नहीं है। विकास टेलीविजन से नहीं होता है। बीजेपी के लोग धोखे और गुमराह करने की राजनीति करते हैं।’

कमलनाथ ने कहा, ‘ सब कान खोलकर सुन लो डराने, धमकाने की राजनीति नहीं चलेगी। पुलिस, पैसा और प्रशासन सिर्फ 5 महीने के लिए है।’ बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने विकास यात्रा को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में 230 में से 160 सीटों पर इनका विरोध हुआ। शिवराज सिंह जी अब समय आ गया है। कमलनाथ ने कहा, ‘शिवराज सिंह सरकार की 70% योजनाएं खोखली हैं।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘शिवराज 18 साल से मुख्यमंत्री है। लेकिन, अब इन्हें बहनें याद आ रही हैं। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। खंडवा में 57 हजार 600 किसानों का 2.70 करोड़ माफ किया।’ कमलनाथ ने तमिलनाडु में हिंदी का विवाद, खालिस्तान के नारे लगने और मणिपुर में आदिवासी व गैर आदिवासी की हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में भारत जैसी विविधता किसी देश में नहीं है और यहां की संस्कृति में भी विविधता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि संस्कृति पर हमला हो रहा है। इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हम ही पर है। कैसा प्रदेश व देश देना चाहते हैं।

Hindi News / Political / कमलनाथ ने शिवराज को बताया झूठ की मशीन’, अफसरों को चेताते हुए कहा- कल के बाद परसों आयेगा

ट्रेंडिंग वीडियो