राजनीति

समान नागरिक संहिता पर पीएम मोदी की दो टूक, मुस्लिमों के पास जाकर भ्रम दूर करेगी भाजपा

PM Modi in Bhopal मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पीएम मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने साफ साफ कहा, एक घर में दो कानून कैसे चल सकता है।

Jun 27, 2023 / 02:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम मोदी

Uniform Civil Code प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, देश दोहरी व्यवस्था से कैसे चलेगी। कुछ लोग समान नागरिक संहिता के नाम पर मुस्लिमों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। भारत के मुसलमानों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का रहे हैं। पसमांदा मुसलमान पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, वे वोटबैंक की राजनीति का शिकार हो रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा अब पिछड़े मुसलमानों का हर भ्रम दूर करेगी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यूसीसी के नाम पर मुसलमानों को भड़का रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा, आजकल यूसीसी के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो चल पाएगा क्या?
यह भी पढ़े – महाराष्ट्र दौरे पर गए तेलंगाना सीएम, काफिले में 600 वाहन, चौंके समर्थक व जनता, Watch Video

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश कॉमन सिविल कोड लाओ

राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये लोग अगर मुसलमानों के सही हितैषी होते तो मुसलमान पीछे नहीं रहते। सुप्रीम कोर्ट बार बार कह रही है कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं।

वोटबैंक की राजनीति केशिकार हैं पसमांदा मुसलमान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पसमांदा मुसलमान वोटबैंक की राजनीति का शिकार हो रहे हैं। कुछ लोगों ने पसमांदा मुसलमानों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। उन्हें परेशान किया जाता है लेकिन देश में उनकी चर्चा नहीं होती। उनके साथ बराबरी का व्यवहार नहीं होता है।

तीन तलाक मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय

पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक बंद हो चुका है। तीन तलाक मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय है। जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं वे वोटबैंक के भूखे लोग हैं। वे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – ममता बनर्जी का भाजपा-CPM-कांग्रेस पर वार, बोलीं – इस गठबंधन की होगी हार

Hindi News / Political / समान नागरिक संहिता पर पीएम मोदी की दो टूक, मुस्लिमों के पास जाकर भ्रम दूर करेगी भाजपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.