सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया व्यभिचार कानून, खतरे में पड़ जाएंगी शादियां?
वेलिंगकर ने कहा कि चुनाव के दौरान उम्मीदवार दो तरह के लोगों युवा एवं महिलाओं को लुभाते हैं। इनको वो नकद या उपहार की पेशकश कर अपने पक्ष में करने का प्रयास करते हैं। आपको बता दें कि वेलिंगकर ने 2017 में गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान जीएसएम के नाम से अपना अलग दल बना लिया था। दरअसल, यह कदम उन्होंने भाजपा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ स्कूली शिक्षा में भाषा के माध्यम के मुद्दे पर टकराव के बाद उठाया था। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर नैतिकता खोने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। इसके साथ ही उन्होंने दो बीमार मंत्रियों को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर सीएम मनोहर र्पिरकर पर भी निशाना साधा।
आखिर व्यभिचार कानून को लेकर क्यों उठते हैं सवाल? जानें- क्या है पति-पत्नी के बीच संबंधों का यह मामला
वेलिंगकर ने कहा कि र्पिरकर खुद गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद सीएम जैसे अहम पद पर बने हुए हैं, जबकि उन्होंने अपने ही मंत्रीमंडल से दो मंत्रियों को केवल बीमार होने की वजह से बाहर निकाल दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मिटाओं का नारा देती है, लेकिन एक भी मंत्री ऐसा नहीं है, जो पैसा नहीं कमा रहा हो।