लोकसभा चुनावः इन पांच बड़े मुद्दों ने मोदी को दोबारा पहुंचाया जीत की दहलीज पर शाह करेंगेे पार्टी प्रवक्ताओं सेे बात दूसरी ओर मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों को शाही डिनर देने के बाद बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी प्रवक्ताओं की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे।
नीतिश कुमार की महागठबंधन में जाने की चर्चा पर लगा विराम, आज शाह के दावत में होंगे शामिल एनडीए खेमे खुशी की लहर बता दें कि एग्जिट पोल में भारी बहुमत मिलने के अनुमान से एनडीए के नेता काफी खुश हैं। वहीं विपक्ष दल एग्जिट पोल्स के रुझानों से परेशान है। विपक्ष के विभिन्न दल अपने-अपने सियासी समीकरण और गुणा-गणित करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे पहले पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।