कश्मीर: पुलवामा में मारा गया जैश कमांडर मुद्दसिर खान, मुठभेड़ में 3 आतंकी भी ढेर
नागपुर: चुनाव से पहले नितिन गडकरी का बड़ा बयान- 3 बार फेल होने वाले बन जाते हैं मंत्री
543 में से 169 लोकसभा सीटों पर रमजान के दौरान मतदान
आपको बता दें कि कुछ विपक्षी दलों ने रमजान माह में चुनाव होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे चुनाव नतीजे प्रभावित होंगे। दरअसल, इसका बड़ा कारण देश की कुल 543 में से 169 लोकसभा सीटों पर रमजान के दौरान मतदान कराना है। रमजान के दौरान मतदान वाले राज्यों के अधिकांश उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की सीटें हैं। वहीं, जम्मू—कश्मीर में विधानसभा चुनाव ना होने पर राज्य के पूर्व फारूक अब्दुल्ला ने बड़े सवाल उठाए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं।
लोकसभा चुनाव 2019: एक क्लिक में जानें…आपके शहर में कब है मतदान
विधानसभा चुनाव कराने में क्या परेशानी?
उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के लिए माहौल ठीक है तो फिर विधानसभा चुनाव कराने में क्या परेशानी है। अब्दुल्ला ने कहा कि जब राज्य में पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं तो फिर ये क्यों नहीं?