पीएम मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। पीएम ने लिखा कि लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है, सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें, पहले मतदान, फिर जलपान!।
इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अधिक मतदान की अपील की है। भाजपा अध्यक्ष ने लिखा है कि देश की सुरक्षा में समर्पित सेना सशक्त करने वाली सरकार को चुनें और उसके लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों से अधिकाधिक मतदान की अपील की है।
वहीं, सुबह नागपुर में वोट करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। भागवत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सभी लोग घरों से निकल मतदान प्रक्रिया में भाग लें।
कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है कि ‘वक्त आ चुका है- अपने और अपने बच्चों के भविष्य का फैसला करने का। पकौड़े तलने से बचने के लिए, शांतिपूर्ण भारत के लिए, किसानों की बेहतरी के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें’।