सुप्रीम कोर्ट से केन्द्र सरकार को झटका, रफाल डील मामले में फिर होगी सुनवाई
गुजरात: कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा हुई हमलवार
लोकसभा चुनावों से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। दरअसल, गुजरात में कांग्रेस के युवा चेहरे अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ठाकोर के पार्टी छोड़ने की घोषणा की पुष्टि करीबी धवल झाला ने की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही यह चर्चा तेज हो गईं थी कि ठाकोर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस दौरान ठाकोर ने इन खबरों को झूठा करार दिया था।
टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता यासीन मलिक को लाया गया दिल्ली, एनआईए करेगी पूछताछ
वहीं, गुर्जर नेता बैंसला को भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावडेकर ने पार्टी की सदस्य ग्रहण कराई। बैंसला के साथ उनके बेटे विजय बैंसला ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। सूत्रों के अनुसार किरोड़ी सिंह बैंसला ने पहले भाजपा के राजस्थान प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पहुंचकर भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि बैंसला से पहले राजस्थान के हनुमान बेनिवाल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। बेनिवाल बड़े जाट नेता माने जाते हैं।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.