वैवाहिक साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से दोस्ती कर ऐंठता था पैसे, गिरफ्तार
भाजपा के साथ ही चुनाव लड़ेगा जदयू
दरअसल, रविवार को जदयू ने कहा कि वह भाजपा के साथ गठबंधन में ही 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ेगा। जदयू ने कहा कि भ्रष्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। जदयू के महासचिव के. सी. त्यागी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘आज हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बातचीत हुई। हालांकि कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ लेकिन इस बात पर आम सहमति बनी कि हम चुनाव में भाजपा के साथ जाना पसंद करेंगे।’त्यागी ने आगे कहा कि इससे मीडिया में जारी अटकलों पर विराम लग जाएगा कि हम भाजपा से अलग होने जा रहे हैं।
सुशील कुमार मोदी का ट्वीट
वहीं, कुछ देर बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किय। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित किया है कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के साथ रहेगा।