scriptलोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों में दर्ज 213 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद | Lok Sabha Elections 2019: 213 criminal candidates fate close today | Patrika News
राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों में दर्ज 213 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद

पहले चरण में 1279 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में
213 उम्‍मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले
प्रत्‍याशी बड़े पैमाने पर करते हैं धन और बाहुबल का इस्‍तेमाल

Apr 11, 2019 / 02:03 pm

Dhirendra

adr report

लोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों दर्ज में 213 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह से जारी है। इस चरण में 91 सीटों पर कुल 1279 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। इनमें से विभिन्‍न दलों के 213 उम्‍मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक और संगीन मामले दर्ज हैं। सभी प्रत्‍याशियों के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के इन उम्‍मीदवारों का भाग्‍य भी गुरुवार को वोटिंग समाप्‍त होने के साथ मतपेटियों में बंद हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2019: जम्‍मू से विशाखापत्तनम तक लगी लंबी कतार, मतदाताओं का उत्‍साह चौंकाने वाला

17 फीसदी उम्‍मीदवारों पर मुकदमे दर्ज

एडीआर की इलेक्‍शन वाच रिपोर्ट की मानें तो राजनीति में राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्‍याशी चुनाव जीतने के लिए पैसा और बाहुबल का इस्‍तेमाल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में 1279 उम्मीदवारों में से 17 फीसदी यानि 213 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सबसे अधिक कांग्रेस के करीब 42 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद भाजपा के 36 फीसदी, बसपा के 25 फीसदी प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं।
लोकसभा चुनाव 2019: मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान, कहा- ‘ऐसा करना हमारा कर्तव्‍य है’

यूपी में 96 में से 24 पर आपराधिक मुकदमे

उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर पहले चरण के 96 प्रत्याशियों में से 24 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 17 पर ऐसे गंभीर मामले हैं, जिनमें पांच साल या इससे अधिक की सजा हो सकती है। इनमें भाजपा के आठ प्रत्याशियों में से सात पर आपराधिक मुकदमे हैं। तीन उम्मीदवारों पर तो गंभीर मामले हैं। कांग्रेस के छह में तीन प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। इसी तरह बसपा के चार प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं जिनमें से दो पर गंभीर मुकदमे हैं। सहारनपुर से आप के प्रत्याशी योगेश दहिया पर पांच मुकदमे, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पर आठ आपराधिक मामले, मेरठ से बसपा के उम्मीदवार याकूब कुरैशी पर छह आपराधिक मामले, बिजनौर से भाजपा के उम्मीदवार राजा भारतेंदु सिंह पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अबकी बार ‘प्रशांत किशोर’ पर सबकी नजर, चुनावी राजनीति पर कितना डाल पाएंगे असर?

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / लोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों में दर्ज 213 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद

ट्रेंडिंग वीडियो