राजनीति

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज, TMC ने जारी किए हिंसा के वीडियो

कोलकाता में रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज।
यह शिकायत विद्यासागर कॉलेज की छात्रा सुश्वेता मोकाल ने दर्ज कराई है।
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कोलकाता में विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है।

May 15, 2019 / 12:01 pm

Mohit sharma

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज, टीएमसी ने जारी किए हिंसा के वीडियो

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत विद्यासागर कॉलेज की छात्रा सुश्वेता मोकाल ने दर्ज कराई है। राज्य के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर कोलकाता में विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही टीएमसी ने बंगाल हिंसा के तीन वीडियो जारी किए हैं। कोलकाता में टीएमसी ने हिंसा के खिलाफ विरोध मार्च निकालने की बात कही है। आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में हुई हिंसा से पूरे देश में हड़कंप मच गया है।

लोकसभा चुनाव 2019: प्रचार के दौरान रांची की मेयर आशा लकड़ा पर जानलेवा हमला

https://twitter.com/hashtag/Video?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में लोग आगजनी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओब्रायन के ट्विटर अकाउंट से इन वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह किस तरह से रोड शो के दौरान बीजेपी के गुंडे कैसे उत्पात मचा रहे हैं। हिंसा के इस पहले वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा के झंडे वाली कुछ गाड़ियां वहां से होकर गुजर रही हैं और भगवा कपड़ों में कुछ लोग हाथ में भाजपा का झंडा थामे सड़क पर खड़े वाहनों को तोड़ रहे हैं। यही नहीं भगवाधारियों के हाथों में लाठी डंडों के अलावा पत्थर भी साफ दिखाई दे रहे हैं। जबकि कुछ वाहनों में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।

दिल्ली एनसीआर में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत

 

https://twitter.com/hashtag/Video?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसके साथ ही अन्य दो वीडियो में भी हिंसा और आगजनी करते कुछ लोग नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो पर यहां मंगलवार को कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंके। इसके बाद कॉलेज स्ट्रीट के पास हिंसा भड़क उठी, जिसमें तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया था। शाह ने बाद में तृणमूल पर अपनी रैली में ईंट व पत्थर फेंकने का आरोप लगाया था।

भाजपा ने भी जारी किया वीडियो

इसके जवाब में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो जारी किया है। वीडियो के माध्यम से भाजपा ने टीएमसी पर अमित शाह के रोड शो में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने लिखा है कि टीएमसी समर्थकों ने भाजपा अध्यक्ष के रोड शो में बाधा डालनी चाही, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Political / कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज, TMC ने जारी किए हिंसा के वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.