दरअसल, भाजपा ने राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े मैदान में से एक रामलीला मैदान को 1 से 10 मई तक लिए बुक कर लिया है यानि चुनाव से दो दिन पहले तक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए जगह खाली नहीं है। राजधानी में रामलीला मैदान जनसभाएं और रैलियों को संबोधित करने के लिए सबसे बड़े स्थानों में से एक है। इतना ही नहीं दिल्ली के दूसरे अन्य बड़े मैदान समेत समेत DDA के कई पार्कों को बुक कर लिया है। 12 मई को दिल्ली में होने वाली वोटिंग से पहले भाजपा का यह कदम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। कुछ समय पहले खबर ये भी आई थी कि BJP ने चुनाव के लिए इस्तेमाल के लिए बड़ी संख्या में चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टर की बुकिंग कर ली है। जिसकी वजह से कांग्रेस-आप को मुश्किलों से दो चार होना पड़ा है।
विपक्षियों के लिए बीजेपी ने नहीं छोड़ी जगह
नॉर्थ MCD की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने 1 से 10 मई तक के लिए मैदान की बुकिंग का आवेदन दिया है, जिसकी मंजूरी उन्हें मिल गई है। बता दें कि BJP अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को जोड़ने के लिए रामलीला मैदान में बॉलीवुड, भोजपुरी और हरियाणा के मशहूर कलाकारों की जनसभाएं और रोड शो कराने की योजना में है। वहीं, कांग्रेस और ‘आप’ के पास अब ऐसे मौकों की कमी आएगी, क्योंकि राजधानी में किसी भी बड़े नेताकी रैली और कार्यक्रमों के लिए सबसे मशहूर और बड़ी जगह रामलीला मैदान ही है। हालांकि, जब इस बारे में प्रतिक्रिया लेने के लिए हमने दोनों पार्टियों से संपर्क साधा तो उनके जो बयान मिले उससे लगता है कि दोनों ही पार्टियों के पास इसका अलग तोड़ है। लेकिन कांग्रेस ने इसे BJP के घमंड का असर बताया।
भाजपा ने किया प्रजातंत्र का हनन: कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने इस संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘जो पार्टी भगवान राम का मंदिर तक नहीं बना पाई, वो अपने कालेधन का इस्तेमाल रामलीला मैदान के लिए कर रही है। BJP की नीति है खर्चीले प्रचार प्रसार करने का, लेकिन प्रजातंत्र की खासियत होती है कि वहां सत्ताधारी पार्टी अपने विरोधियों के आवाज उठाने के लिए जगह देता है। इससे जनता को बेहतर सुविधा मिलने के अवसर प्राप्त होता है, लेकिन BJP आई, मी, माईसेल्फ (I, Me, Myself) के नशे में चूर है इसलिए ऐसे कदम उठा रही है।’ राजीव त्यागी ने भाजपा को रावण से भी अहंकारी बताते हुए उनके इस को प्रजातंत्र का हनन बताया।’ वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या भाजपा के इस कदम का वोटरों पर या कांग्रेस की कैंपेनिंग पर कोई असर पड़ेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘गली-गली और मकान-मकान तक पहुंच कर जनता से संपर्क करेंगे। हमारा मकसद जनता से वन-टू-वन बात करने का है और दिल्ली की जनता जानती है कि हमने राज्य को विश्वस्तरीय बनाया था। जनता यह भूली नहीं है, इसलिए जनता खुद हमारे लिए अावाज उठाएगी।
पहले भी भाजपा ने किया था ऐसा
गौरतलब है कि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। कर्नाटक चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने विमान से प्रचार करने संबंधी 53 आवेदनों को मंजूरी दी थी। इसमें से 36 आवेदन अकेले भाजपा के थे। जबकि, दो आवेदन कांग्रेस की तरफ से मिले थे।