निःशस्त्र नहीं मैं भी हूं: शत्रुघ्न
नामांकन के बाद सिन्हा ने सिलसलेवार ट्वीट कर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बिगुल बज गया है रण का, शांत नहीं बैठूंगा अब।। प्रतिद्वंदी खड़ा है सामने, लेके कई हथियार । निःशस्त्र नहीं मैं भी हूं, संग मेरे हैं जनता का प्यार। जय बिहार, जय हिंद।
लोकसभा चुनाव में सुर्खियों और वोट के लिए शहादत पर सियासत करते राजनेता
जिन्ना पर बोलने से हुआ विवाद
बता दें कि पिछले दिनों एक सभा के दौरान सिन्हा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि देश की आजादी और तरक्की में मोहम्मद अली जिन्ना का भी बड़ा योगदान है। इसपर विवाद होने के बाद कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए इसे ‘स्लिप ऑफ टंग’ यानी जुबान का फिसलना बताया है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, ‘आधार नंबर से जोड़े जाएं सोशल मीडिया अकाउंट’
बीजेपी से नाता तोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
पटना साहिब सीट से मौजूदा सांसद सिन्हा को उनकी बागी तेवर की वजह से बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया। इसके बाद सिन्हा ने बीजेपी से दशकों पुराना संबंध तोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..