– आपने जो मजबूत सरकार बनाई है उसने स्पष्ट संदेश दुनिया को दिया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। हम पर जो बुरी नजर डालेगा उस पर उतनी ही शक्ति से वार किया जाएगा। आतंकी हो या फिर आतंक के मददगार, घर में घुस कर मारा जाएगा। वो अगर गोली चलाएंगे तो मोदी गोला चलाएगा: पीएम
– मत भूलिए जब 10 साल पहले कांग्रेस ने कर्ज माफ़ी का ऐलान किया था। उस समय किसानों का कर्ज था 6 लाख करोड़ रुपये और इन्होने माफ़ किया मात्र 52 हजार करोड़ रुपए। उसमें भी बाद में जो CAG रिपोर्ट आई, उससे पता चला की 40 लाख लोग ऐसे थे जो किसान थे ही नहीं और उन्हें पैसा बांट दिया गया: मोदी
मोदी सरकार से ओवैसी का सवाल, मसूद अजहर के लिए चीन से क्या समझौता किया
– इतिहास में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस और उसके साथियों की ये स्थिति क्यों हुई है। इसका सीधा जवाब है विश्वसनीयता का संकट, वंश और विरासत से आपको एक कंपनी की कमान तो मिल सकती है लेकिन चलाने के लिए विजन कहां से लाओगे: पीएम
– कांग्रेस हो, RJD हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है। यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है। इनका इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है। ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं: प्रधानमंत्री
जब फिसली गिरिराज सिंह की जुबान, तो कहा- ‘मोदी जी ने सेना को गाली दी’
– अब 4 चरण के मतदान के बाद इनकी बंदूक की दिशा थोड़ी बदली है। अब आधी गाली मोदी को और आधी EVM को मिल रही है। अपनी हार के लिए जमीन तैयार करने का उनका ये तरीका है। आज स्थिति ये हो गई है कि एक जमाने में जिस पार्टी का पूरे देश में एकछत्र शासन था, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट पूरे हिंदुस्तान में एक ही दल था उस पार्टी के अहंकार को जनता ने चूर-चूर कर दिया है: पीएम
‘UPA सरकार में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक’ के दावे पर अब डीएस हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी
– 4 चरण के मतदान के बाद, सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है। वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार हुआ है। उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है। इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं: पीएम
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..