scriptअगस्ता घोटाले पर बोले PM मोदी- अहमद पटेल किस फैमिली के नजदीकी ? | Lok Sabha Election 2019 PM Narendra Modi Dehradun rally for uttarakhand bjp candidat live update | Patrika News
राजनीति

अगस्ता घोटाले पर बोले PM मोदी- अहमद पटेल किस फैमिली के नजदीकी ?

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रण में पीएम नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस पर बरसे मोदी
जनता से की बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील

Apr 06, 2019 / 08:01 am

Chandra Prakash

Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट की अपील के लिए लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। उत्तराखंड के देहरादून में पीएम ने यूपीए सरकार, कांग्रेस, भ्रष्टाचार, अगस्ता, मिशेल के खुलासे और वन रैंक-वन पेंशन समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर हमला बोला।

 

https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
LIVE UPDATE:

2 दिन पहले ही नामदारों के गुरु जो विशेष रूप से इन्हें जिताने के लिए अमरीका से आए हैं। उन्होंने टीवी के सामने जो कहा है उससे आप चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा की मध्यम वर्ग लालची और स्वार्थी है और इसलिए मध्यम वर्ग पर टैक्स बढ़ाना कोई गुनाह नहीं है: पीएम
– कांग्रेस के ढकोसला पत्र से टुकड़े-टुकड़े गैंग खुश है, पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग भी खुश हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में इनके साथी, हर रोज कश्मीर को अलग करने की धमकी दे रहे हैं की वो कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं। क्या इस देश में दो प्रधानमंत्री होंगे क्या?: पीएम मोदी
आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हेलीकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था। इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है। इसके आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हेलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक AP और दूसरा FAM है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली। अब आप मुझे बताइए कि अहमद पटेल किस फैमिली के नजदीकी हैं: मोदी
इन्होंने हमारे सैनिकों को भी नहीं छोड़ा। बोफोर्स तोप या फिर हेलिकॉप्टर, हथियार का ऐसा सौदा खोजना मुश्किल हो जाता है जिसमें कांग्रेस द्वारा कमीशन की खबरें न आती हों: PM

कांग्रेस में एक होड़ मची रहती है कि कौन ज्यादा बड़ा भ्रष्टाचार करे। टूजी, कॉमन्वेल्थ, जल, थल, नभ कहीं कोई ऐसा संसाधन नहीं है जो इनकी लूट से बच पाया हो: पीएम
करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है। ऐसी जुगलबंदी है जो अलग हो ही नहीं सकती। करप्शन को कांग्रेस चाहिए और कांग्रेस को करप्शन। कांग्रेस सरकार में करप्शन एक्सीलेटर पर रहता है और विकास वेंटीलेटर पर रहता है: पीएम
आपकी शक्ति और सामर्थ्य से हमारी सरकार अग्रिम मोर्चों पर बेटियों की तैनाती का बड़ा फैसला ले पाई। मेरे साथ आप हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे, इसलिए 40 वर्षों से लटका वन रैंक वन पेंशन का फैसला लागू कर पाए: पीएम
बाबा केदार के आशीर्वाद से और आपकी सहभागिता से बीते पांच वर्ष में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में आपका ये प्रधान सेवक सफल हो पाया। बड़े-बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के पीछे, आपकी आकांक्षाएं ही मेरी प्रेरणा हैं: पीएम
रैली की शुरुआत में पीएम ने कहा कि देवभूमि का ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। चारधाम, हेमकुंड धाम और सैन्य धाम की संगम स्थली, उत्तराखंड के जन-जन को मेरा प्रणाम

Hindi News / Political / अगस्ता घोटाले पर बोले PM मोदी- अहमद पटेल किस फैमिली के नजदीकी ?

ट्रेंडिंग वीडियो