राम माधव बोले- लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर रह जाएगी बीजेपी
राजीव के मान-सम्मान के मुद्दे पर हो जाए चुनाव: मोदी
झारखंड के चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं नामदार के परिवार और उनके रागदरबारियों, चेले चपाटों को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर बोफोर्स के आरोप हैं, उस मुद्दे पर आइए मैदान पर। अगर आप में हिम्मत है कि उसके मान-सम्मान के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव लड़ते हैं। भोपाल में हजारों लोग जो गैस लीक में मर गए थे, और उस समय के प्रधानमंत्री ने जो काम किया था वो सामने आ जाएगा। दम हो तो भोपाल हो, दिल्ली हो, पंजाब हो, उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर हो जाए चुनाव। ये मेरी चुनौती है।
मेरे एक बयान से तूफान आ गया: मोदी मोदी ने कहा कि नामदार और उनके साथी अमर्यादित भाषा में
प्रधानमंत्री को गाली देते रहते हैं। मैंने एक सभा में पुराने बोफोर्स के भ्रष्टाचार को याद कराया तो तूफान आ गया। कुछ लोगों के पेट में इतना दर्द हुआ कि बस दहाड़े मार-मारकर रोना बाकी रह गया।
पूर्व सीएम शीला दीक्षित का चौंकाने वाला बयान, कहा- होती रही हैं निर्भया गैंगरेप जैसी घटनाएं राहुल-प्रियंका ने मोदी पर किया पलटवार पिछली बार पीएम मोदी के बयान के खिलाफ राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में खुद के भीतर की सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम।’ बाद में कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी ने भी मोदी की ट्विटर पर आलोचना की, ‘
शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया, जिसने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान किया। अमेठी की जनता जवाब देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’
मोदी ने पहले क्या कहा था ? बता दें कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला था और कहा था, ‘आपके पिता के दरबारी उन्हें मिस्टर क्लीन कहते थे, लेकिन उनकी मौत भ्रष्टाचारी नं. 1 के रूप में हुई।’
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..