सेना पर हो रही सियासत: कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार सेना के पराक्रम को जनता के समक्ष अपनी सरकार की उपलब्धि के रूप में पेश कर रहे हैं। वे लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। जो आयोग ने निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन है।
टिकट ना मिलने से मोदी-शाह भड़के सांसद उदित राज, कहा- उम्मीद है दलित से धोखा नहीं होगा
‘योगी की तरह मोदी-शाह पर भी लगे प्रतिबंध’
सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे नेताओं की भी आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शाह सेना की उपलब्धि को अपनी सरकार का बताकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। जबकि खुद आयोग ने सभी दलों से वोट के लिए सेना के नाम का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया था। इस आधार पर इन दोनों के खिलाफ उसी तरह से प्रतिबंध लगने चाहिए जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगाया गया था।
राहुल गांधी पर पंकजा मुंडे का विवादित बयान, कहा- इनके गले में बांध दो बम
येचुरी ने भी चुनाव आयुक्त को लिखा खत
वहीं दूसरी ओर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने भी मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को खत लिखा है। उन्होंने कहा कि मोदी वाराणसी से चुनाव में उम्मीदवार हैं और वह खुद अपने भाषणों में बार-बार सेना का जिक्र करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने लातूर में अपने भाषण में पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांग कर इसका उल्लंघन किया। इसके अलावा भी कई मौकों पर मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया लेकिन आज तक आयोग ने इस बारे में कोई करवाई नहीं की है। इसलिए मोदी पर रोक लगाई जाए और जिससे आदर्श आचार संहिता का पूरा तरह से पालन हो।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..