घोटाला करने वाले क्यों नहीं हुए गिरफ्तार: चौधरी
इससे पहले बीजेपी नेता के प्रताप सारंगी ने कहा था कि कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए सरकार कुशासन और घोटालों की सरकार थी। सारंगी बयान पर पलटवार करते हुए चौधरी ने पूछा कि क्या मोदी सरकार इन घोटालों में किसी को गिरफ्तार कर पाई है?
शोपियां एनकाउंटर पर जम्मू कश्मीर पुलिस का खुलासा, IS से प्रेरित थे मारे गए चारों आतंकी
सोनिया और राहुल गांधी क्यों बाहर हैं : अधीर चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस नेताओं को चोर बताकर सत्ता पर काबिज हुई, लेकिन कांग्रेस के नेता अब भी संसद में बैठे हैं। आज तक क्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर हैं? क्यों नहीं इन्हें जेल में नहीं डाल देते, हम तो चाहते हैं कि देश का कानून मजबूत हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।चौधरी ने कहा कि बांधों के निर्माण, कंप्यूटर लाने और अपने कार्यकाल के दौरान अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों और मिसाइलों को विकसित करने के बावजूद कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को जनता के साथ साझा नहीं कर पाई।