दरअसल सोमवार को संसद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) बिल को लेकर चर्चा चल रही थी। बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह इस विषय पर बोल रहे थे।
इस दौरान AIMIM के नेता और हैदराबाद से सासंद असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM chief Asaduddin Owaisi ) बार-बार बीच में उन्हें टोक रहे थे। स्पीकर ने इस मामले को लेकर कई बार उन्हें टोका भी, लेकिन बावजूद इसके ओवैसी बोलते रहे।
कर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्वामी का शक्ति परीक्षण अचानक उठे शाह और फिर… जब लगातार ओवैसी सत्पाल के संबोधन के दौरान बोलते रहे तो अचानक गृह मंत्री अमित शाह के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बीच में उठकर ओवैसी को सत्यपाल का भाषण ध्यान से सुनने की हिदायत दे डाली।
बस फिर क्या था ओवैसी भी शाह को बीच में टोक कर जवाब देने लगे। अमित शाह ने इसके तुंरत बाद कहा कि आपको सुनने की आदत डालनी होगी। बीजेपी सांसद अमित शाह ने कहा, ‘जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं। आपको सुनने की आदत डालनी होगी।’
हिमाचल: सोलन में इमारत गिरने से 13 जवानों समेत अब तक 14 की मौत, रेस्क्यू जारी ओवैसी ने कसा तंज शाह की नसीहत भरे लहजे के बाद ओवैसी भी चुप नहीं रहे। उन्होंने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे डर लगता है।
फिर शाह ने दिया जवाब ओवैसी के इस तंज पर शाह भी चुप नहीं बैठे उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘अगर आपके अंदर डर बैठा है तो हम क्या कर सकते है।’
अमित शाह ने सभी विपक्षी के नेताओं को कहा, ‘जब आपका मौका आए तब बोलिए, किसी को डिस्टर्ब मत करिए।’