नई दिल्ली। लोकसभा ( Lok Sabha Budget Session ) में नेताओं के बीच वाद-विवाद तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन सोमवार को नजारा कुछ अलग था। दरअसल संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में NIA बिल ( NIA Bill ) भारी हंगामे के बीच पेश हुआ। खास बात यह है कि बिल पेश होने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) को बीच में बोलना पड़ा।
दरअसल सोमवार को संसद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) बिल को लेकर चर्चा चल रही थी। बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह इस विषय पर बोल रहे थे।
इस दौरान AIMIM के नेता और हैदराबाद से सासंद असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM chief Asaduddin Owaisi ) बार-बार बीच में उन्हें टोक रहे थे। स्पीकर ने इस मामले को लेकर कई बार उन्हें टोका भी, लेकिन बावजूद इसके ओवैसी बोलते रहे।
कर्नाटक: 18 जुलाई को होगा सीएम कुमारस्वामी का शक्ति परीक्षणअचानक उठे शाह और फिर… जब लगातार ओवैसी सत्पाल के संबोधन के दौरान बोलते रहे तो अचानक गृह मंत्री अमित शाह के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बीच में उठकर ओवैसी को सत्यपाल का भाषण ध्यान से सुनने की हिदायत दे डाली।
बस फिर क्या था ओवैसी भी शाह को बीच में टोक कर जवाब देने लगे। अमित शाह ने इसके तुंरत बाद कहा कि आपको सुनने की आदत डालनी होगी। बीजेपी सांसद अमित शाह ने कहा, ‘जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं। आपको सुनने की आदत डालनी होगी।’