यह खबर भी पढ़ें— मानेसर भूमि घोटाला: सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा और वोरा, 20 फरवरी को अगली सुनवाई
यह खबर भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका? नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कही एनडीए छोड़ने की बात
स्वैन का मंगलवार रात को 71 साल की उम्र में निधन
स्वैन का मंगलवार रात को 71 साल की उम्र में निधन हो गया। किडनी संबंधी रोग के कारण उन्हें भुवनेश्वर में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वैन 2014 में अस्का संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर कुछ सदस्यों के नोटिस मिले हैं।
यह खबर भी पढ़ें— तेजस्वी यादव बोले— वादा करें पीएम मोदी, जिनको भ्रष्ट कहा उन 23 पार्टियों की सरकार बनाने में नहीं लेंगे मदद
विपक्ष के कुछ सदस्य खड़े हो गए और हंगामा करने लगे
वह जैसे ही यह बोलने लगे, विपक्ष के कुछ सदस्य खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा न रुकता देख नायडू ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। लडू किशोर के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।