राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
Weather Update: उत्तर भारत में बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक, 12 साल में पहली बार मानसून इतना लेट
बता दें कि मंगलवार को सप्रंग की बैठक में विपक्षियों पार्टियों ने ओम बिड़ला का विरोध न करने का फैसला लिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला ने संकल्प लिया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र कोटा में कोई भूखा पेट नहीं सोएगा। इसके लिए उन्होंने प्रसादम नाम से योजना भी चलाई, जो आज भी जारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिड़ला जैसा संवेदनशील व्यक्तित्व जब लोकसभा अध्यक्ष पद पर बैठा है, तो वो सभी सदस्यों को अनुशासित और अनुप्रेरित करेंगे। पीएम ने उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में सदन कहीं अधिक उत्तर तरीके से काम कर सकेगा।
पंजाब: सांसद बनने के बाद सनी देओल ने पहली बार किया क्षेत्र का दौरा, शेयर की फोटों
पाकिस्तान की सूचना के बाद हाई अलर्ट पर कश्मीर, पुलवामा में हमले की में आतंकी
इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के भाषण ने सदन में बैठे सदस्यों का ध्यानार्कषण किया। उन्होंने सदन में कविता सुनाई और राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। अठावले ने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत प्रयास किया, लेकिन लोकतंत्र में जनता की चलती है। उन्होंने भाषण के दौरान कुछ ऐसा भी बोला कि वहां बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता ठहाके लगा कर हसने लगे।
तीन तलाक के बिल पर भाजपा समर्थन नहीं करेगी जेडीयू, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध
ममता बनर्जी ने EVM पर उठाए सवाल, बोलीं- भाजपा ने अपने हिसाब से की थी प्रोग्रामिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उनको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे। आपको बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को 49 साल के हो गए हैं।
दिल्ली: DMRC ने भेजा मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर का प्रस्ताव, सरकार से मांगा 8 माह का समय
20 जून को सांसदों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को शाम सात बजे लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक काफी सकारात्मक रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार से शुरू हो रहा संसद में कामकाज बेहतर तरीके से होगा।
26 जुलाई तक चलेगा लोकसभा का सत्र
गौरतलब है कि लोकसभा का ये सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। लगभग 40 दिन तक चलने वाले इस बजट सत्र में तीन तलाक जैसे कई अहम बिलों पर चर्चा होनी है। इसके साथ ही इस दौरान पूरा ध्यान आम बजट पर रहेगा। मोदी सरकार की ओर से 5 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा।