BJP ने Anurag Thakur को बनाया Jammu-Kashmir स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी
केजरीवाल सरकार एक बार फिर एक्शन में
आपको बता दें कि राजाधानी दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच केजरीवाल सरकार एक बार फिर एक्शन में दिखाई दे रही है। इसी का नतीजा है कि सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लेे रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार केंद्र को एक प्रस्ताव भेजने वाली है। दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव में भीड़भाड़ भरे बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की इजाजत मांगी है। आपको बता दें कि दिल्ली में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन में कमी देखने को मिली थी, जिसके चलते दिल्ली सरकार का यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Bihar: महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, RJD ने Congress पर साधा निशाना
हॉस्पिटलों में फिलहाल बेडों की संख्या पर्याप्त
इस दौरान सीए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में फिलहाल बेडों की संख्या पर्याप्त है। हालांकि आईसीयू में अभी बेड की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है, जिसके लिए केंद्र सरकार से मदद ली जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी सरकारें मिलजुल कर काम कर रही हैं। लेकिन कई लोग कोरोना को लेकर लापरवाही का परिचय दे रहे हैं। ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।