यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) के नेतृत्व में दिल्ली के साउथ ब्लॉक ( South block )
में शाम चार बजे होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छठी बार हो रही इस बैठक में कोविड-19 की वजह से पनपे हालातों पर चर्चा होगी।
बैठक में देश भर से मिल रही ग्राउंड रिपोर्ट ( Ground report ) पर भी विचार विमर्श होगा।
माना जा रहा है कि देश में तीन मई के बाद के हालात पर भी चर्चा हो सकती है। बाद में इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO ) भेजा जाएगा।
मुख्तार अब्बास नकवी का OIC को जवाब, ‘इस्लामोफोबिया नहीं, मुस्लिमों के लिए स्वर्ग है भारत
सूत्रों के अनुसार 3 मई के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाने की संभावन कम है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद मिलने वाली छूट शर्तों पर आधारित होगी।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेन, प्लेन से आवागमन की फिलहाल छूट मिलने की उम्मीद नहीं है। दफ्तरों में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ काम करने की अनुमति मिल सकती है।
इसके साथ ही वैवाहिक कार्यक्रमों शादी और धार्मिक स्थानों को लेकर राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।
Lockdown-2.0: दिल्ली पुलिस ने अब तक 50 लाख लोगों को खिलाया खाना, अमित शाह ने की तारीफ
COVID-19: कोरोना से जंग में सेना का बड़ा कदम, अब ग्रीन, यलो और रेड कैटेगरी में रहेंगे जवान
बैठक में बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन और इसकी उपलब्धता पर भी चर्चा होगी। साथ ही साथ अप्रवासी मजदूरों को देश भर में हो रही परेशानियों पर भी विचार होगा।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, प्रकाश जवाडेकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, संतोष गंगवार समेत कई और मंत्री शामिल होंगे।