राजनीति

NDA से LJP का निकलना लगभग तय, चिराग पासवान आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर
LJP की अहम बैठक आज, चिराग पासवान कर सकते हैं बड़ी घोषणा

Oct 03, 2020 / 02:40 pm

Kaushlendra Pathak

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी की अहम बैठक आज।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan Sabha Chunav ) को लेकर सियासी उबाल चरम पर है। टिकट बंटवारे और शीट शेयरिंग को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसी क्रम में NDA में भी उबाल जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) का एनडीए ( NDA ) से निकलना लगभग तय माना जा रहा है। चर्चा यहां तक है कि लोजपा मुखिया चिराग पासवान आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
एलजेपी की अहम बैठक आज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा अकेले चुनाव लड़ सकती है। इतना ही नहीं रविवार तक पार्टी 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का घोषणा भी कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एलजेपी पहली सूची में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। अगर लोजपा अलग होती है तो यह एनडीए के लिए बड़ा झटका हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर शनिवार शाम को लोजपा की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा की यह आखिरी बैठक होगी। दरअसल, एनडीए में शीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई बात नहीं बन सकी है। पिछले महीने चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पांच बार मुलाकात की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था। इतना ही नहीं शीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान अमित शाह से भी मिल चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी एलजेपी को केवल 15 से 20 सीटों का ही ऑफर कर रही है। लेकिन, एलजेपी कम से कम 42 सीटों की मांग कर रही है। यहां आपको बता दें कि जेडीयू ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उनका एलजेपी से कोई गठबंधन नहीं है। लिहाजा, बीजेपी अपने हिस्से से एलजेपी को सीट दे।
NDA में सबकुछ ठीक नहीं

इतना ही नहीं अभी तक बीजेपी और जेडीयू के बीच भी शीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है। दरअसल, जेडीयू इस बार बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। कहा यहां तक जा रहा है कि एलजेपी बीजेपी के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। एलजेपी बीजेपी के सामने गठबंधन के तौर पर ही पेश करेगी। लेकिन, जेडीयू के हर उम्मीदवार के खिलाफ एलजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी। क्योंकि, पिछले कुछ समय से एलजेपी और जेडीयू के बीच जबरदस्त बयानबाजी हुई है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं। अब देखना ये है कि आज की बैठक में एलजेपी क्या निर्णय लेती है। क्या वह एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी या फिर अलग होकर अपना प्रत्याशी उतारेगी।

Hindi News / Political / NDA से LJP का निकलना लगभग तय, चिराग पासवान आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.