कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं दिया टिकट
कांग्रेस का कर दो फेयरवेल
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री संपदा योजना के अलावा हजारों करोड़ की लागत वाली कई अन्य योजनाएं शुरू की। उन्होंने कहा कि किसानों ने सिंचाई के पानी के अभाव में मौसमी, अंजीर, अनार व केला उपजाने का प्रशंसनीय काम किया है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी आपकी वेलफेयर के बारे में विचार नहीं करती, उसका फेयरवेल कर देना चाहिए।
कर्नाटक चुनाव: हर्पनहल्ली सीट करेगी ‘दागी’ की किस्मत का फैसला
सिद्धारमैया पर चुटकी लेते हुए पीएम ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री अपने बैग में तैयार कैरेक्टर सर्टिफिकेट रखते हैं, जैसे ही किसी नेता पर कोई आरोप लगता है वैसे ही उसका सर्टिफिकेट निकालकर प्रस्तुत कर दिया जाता है।इससे पहले शनिवार को कर्नाटक में शिवमोगा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि शिवमोगा के साथ मेरा विशेष संबंध रहा है। उन्होंने कहा था कि मैं राजनीति में काफी देर से जुड़ा हूं। जब 1991 में कन्याकुमारी से कश्मीर तिरंगा यात्रा पर निकले थे तब मुझे शिवमोगा को संबोधित करने का पहला अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि शिमोगा ने मुझे बहुत प्रेम दिया है, जिसको मैं हमेशा याद रखूंगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस फूट डालो और शासन करो की नीति पर काम कर रही है। देश को जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर बांटा जा रहा है।