इन पर जताया भरोसा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देशानुसार जिले के 13 में से 11 निकायों में नगर निगम के मेयर, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और नगर पंचायतों के चेयरमैन पद के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इसमें झांसी नगर निगम के मेयर पद के लिए राहुल सक्सेना, गुरसरांय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के लिए डा.रवींद्र प्रकाश अड़जरिया, चिरगांव नगर पालिका परिषद से भगवान दास वर्मा की पत्नी श्रीमती उर्मिला, समथर नगर पालिका परिषद रामेश्वर कुशवाहा, मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद से हरिश्चंद्र आर्य, रानीपुर नगर पंचायत से दयाराम गुप्ता, एरच नगर पंचायत से सहाबुद्दीन सज्जन, बड़ागांव नगर पंचायत से मनीराम कुशवाहा, टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत से वीरसिंह यादव, मोंठ नगर पंचायत से अनिरुद्ध यादव व कटेरा नगर पंचायत से मधुकर बुंदेला को टिकट दिया गया है।
बरुआसागर व गरौठा के लेकर मंथन का दौर इसके अलावा जिले की बरुआसागर नगर पालिका परिषद और गरौठा नगर पंचायत को लेकर अभी समाजवादी पार्टी में सहमति नहीं बन पाई है। इसीलिए इन दोनों निकायों की घोषणा लटक गई है। गौरतलब है कि 29 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिले में 4 नवंबर से नामांकन का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन दो सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।