scriptassembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका, उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके | liquor shops in state will remain close during counting votes March 10 | Patrika News
राजनीति

assembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका, उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके

assembly election vote counting 2022 एक बार फिर से शराब दुकान की बंदी को लेकर एक बड़ी खबर है। आगामी 10 मार्च को मेरठ ही नहीं पूरे उप्र में शराब की दुकाने बंद रहेंगी। उप्र के अलावा उत्तरांचल और पंजाब जैसे प्रदेशों में भी चुनावी मतगणना के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेगी।

Mar 09, 2022 / 09:22 am

Kamta Tripathi

assembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका,उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके

assembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका,उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके

assembly election vote counting 2022 आगामी 10 मार्च को उप्र विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं इस दिन मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र और प्रदेश में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। शराब के ठेके सिर्फ उप्र ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और पंजाब में भी बंद रहेंगे। जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे।

बता दें विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतगणना के दिवस यानी 10 मार्च को शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के बालाजी ने जिले में मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी विदेशी मदिरा की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : मतगणना स्थल पर मोबाइल और लैपटाप के साथ ये चीजें रहेगी प्रतिबंधित,करना होगा कड़े नियमों का पालन

जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मतगणना वाले दिन यानी 10 मार्च को सभी विदेशी मदिरा दुकान, गोदाम, बार, कैन्टीन को 10 मार्च को मतगणना की समाप्ति तक, पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने समस्त होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान व किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित, अल्कोहल युक्त मादक पदार्थ या अन्य पदार्थ की बिक्री उपभोग एवं परिवहन, वितरण नहीं किए जाने के निर्देश भी दिए। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को जिले के सभी मदिरा दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करवाने को कहा है।

Hindi News / Political / assembly election vote counting 2022 : शराब के शौकीनों को एक और झटका, उप्र सहित इन राज्यों में इस दिन फिर बंद रहेंगे ठेके

ट्रेंडिंग वीडियो