scriptजानें कौन है रोहिणी जिनको बनाया जा सकता है बिहार का डिप्टी सीएम | who is Rohini who can be made deputy CM of Bihar | Patrika News
राजनीति

जानें कौन है रोहिणी जिनको बनाया जा सकता है बिहार का डिप्टी सीएम

वर्ष 2002 में रोहिणी की शादी अमरीका में काम करने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी। उनके तिलक समारोह में वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए 300 पुलिस जवान और कमांडोज़ तैनात किए गए थे।

Jul 14, 2017 / 08:48 pm

ललित fulara

rohini yadav

rohini yadav

पटना: बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बढ़ते दवाब के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नया प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, लालू सत्ता की बागडोर परिवार से निकलने देना नहीं चाहते हैं और ऐसे में तेजस्वी की जगह उनकी बहन रोहिणी आचार्य को इस कुर्सी पर बिठाया जा सकता है।

रोहिणी पर नहीं कोई भ्रष्टाचार का आरोप
ध्यान देने वाली बात यह है कि लालू यादव और उनका परिवार इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है। हालिया संपत्ति विवाद में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के अलावा उनके बच्चे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और चंदा यादव के भी नाम सामने आए हैं। हालांकि लालू यादव परिवार पर लग रहे भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के बीच रोहिणी के दामन पर ऐसे कोई छींटे नहीं पड़े हैं। इसी वजह से लालू प्रसाद उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

चर्चा में रही थी रोहिणी की शादी
बिहार की राजनीति में रोहिणी आचार्य भले ही अनजान चेहरा हैं, लेकिन पटना वासियों के जेहन में उनकी शादी की यादें आज भी जिंदा हैं। रोहिणी लालू यादव की दूसरी बेटी हैं, जिन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। वर्ष 2002 में रोहिणी की शादी अमरीका में काम करने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी। पटना स्थित एक अणे मार्ग में काफी धूम-धाम से यह शादी की गई थी। उनके तिलक समारोह में वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए 300 पुलिस जवान और कमांडोज़ तैनात किए गए थे।

जबरन उठवा ली थीं गाड़ियां
रोहिणी की शादी में सभी बारातियों को नई चमचमाती कार से दरवाजे तक लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए लालू यादव के साले और रोहिणी के मामा साधु और सुभाष यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बंदूक की जोर पर शोरूम से रातों-रात करीब 50 गाड़ियां उठवा ली थीं।

उठवा लिए थे 100 सोफा सेट
इसके अलावा राबड़ी देवी के भाइयों ने कथित रूप से पटना के नाला रोड स्थित विभिन्न फर्नीचर की दुकानों से 100 सोफा सेट भी उठवा लिए थे। हालांकि शादी संपन्न होने के बाद ये सारे सामान शोरूम में वापस रखवा दिए गए। पटना के राजनीतिक गलियारों और गली-मोहल्लों में कई दिनों तक इस दबंगई की चर्चा होती रही, लेकिन इस मामले में लालू परिवार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Hindi News / Political / जानें कौन है रोहिणी जिनको बनाया जा सकता है बिहार का डिप्टी सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो