राजनीति

L Murugan : ईश्वर की प्रार्थना मेरा संवैधानिक अधिकार, ऐसा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता

वेट्री वेल यात्रा पर निकलेंगे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष एल मुरुगन।
मुरुगन ने कहा – भगवान की पूजा मेरा संवैधानिक अधिकार।

Nov 06, 2020 / 09:38 am

Dhirendra

वेट्री वेल यात्रा पर निकलेंगे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष एल मुरुगन।

नई दिल्ली। तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में वहां की सियासी पार्टियां अभी से जुट गई हैं। इस बीच तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एल मुरुगन ने बड़ा बयान दिया है। कोरोना वायरस महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद उन्होंने वेट्री वेल यात्रा पर निकलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भगवान की प्रार्थना करना मेरा संवैधानिक अधिकार है। मैं, भगवान मुरुगन की प्रार्थना करना चाहता हूं। मैं, अपने कानूनी अधिकारों के तहत ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हूं।
https://twitter.com/ANI/status/1324547000189161473?ref_src=twsrc%5Etfw
बीजेपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन ने कहा कि हर व्यक्ति को पूजा करने का अधिकार है। इस बार मैं वेट्री वैल यात्रा के तहत थिरुथानी के लिए पर निकलूंगा। हाल ही मुरुगन ने दावा किया था कि तमिलनाडु में बीजेपी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। बता दें कि साल 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव है। मुरुगन की वेट्री वेल यात्रा को भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के नजर से ही देखा जा रहा है।

Hindi News / Political / L Murugan : ईश्वर की प्रार्थना मेरा संवैधानिक अधिकार, ऐसा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.