राजनीति

Kolkata Municipal Corporation Election Result 2021: निकाय चुनाव में भी ममता का ‘खेला’, TMC को बढ़त

Kolkata Municipal Corporation Election Result 2021 कोलकाता नगर निगम चुनाव में एक बार फिर ममता बनर्जी का जादू बरकरार नजर आ रहा है। बीजेपी समेत अन्य तमाम दल टीएमसी के सामने कमजोर नजर आए। निगम चुनाव 19 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें 950 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया।

Dec 21, 2021 / 11:21 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। कोलकाता नगर निगम चुनाव ( Kolkata Municipal Corporation Election Result 2021 ) के परिणाम आ रहे हैं। नतीजों में एक बार फिर ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) का जादू बरकरार नजर आया। ममता के ‘खेला’ के आगे फिर बीजेपी समेत बाकी दल काफी कमजोर नजर आए। अब तक के रुझानों के मुताबिक, टीएमसी ( TMC ) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। बता दें कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के 144 वार्डों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई। शुरू से ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने विरोधियों पर बढ़त बनाए रखी है।
धारा 144 के बीच 16 वोटिंग सेंटर पर काउंटिंग

कोलकाता निकाय चुनाव 144 वार्डों के लिए आयोजित किए गए थे। मंगलवार सुबह से शुरू हुई वोटों की गिनती के लिए कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए। बीजेपी और टीएमसी के बीच तनाव के देखते हुए इन वोटिंग सेंटरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया। यही नहीं 200 मीटर के इलाके में 144 धारा लागू कर दी गई। किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस दायरे में आने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में लगभग 64 फीसदी मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ेँः Pegasus Spyware: सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को दिया झटका, आयोग की जांच पर लगाई रोक

बड़ी जीत की ओर टीएमसी

कोलकाता नगर निगम चुनाव में 144 सीटों में से 134 सीटों पर टीएमसी बढ़त बना हुए है। इसके साथ ही निकाय चुनाव में भी टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। हालांकि बढ़त तो टीएमसी ने शुरू से ही बना ली थी। मतगणना शुरू होने के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। वार्ड नंबर 23, 11, 31, 2, 4 और 7 समेत टीएमसी 116 सीटों पर आगे निकल गई।

वहीं कुल 144 सीटों में से बीजेपी ने सिर्फ तीन सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस महज दो सीटों पर आगे है। लेफ्ट भी तीन सीट पर आगे जबकि अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं।
मैदान में थे 950 उम्मीदवार

Kolkata Municipal Coropration Election Result 2021 में कुल 950 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चुनाव में 40 लाख 48 हजार 357 लोग वोट करने के लिए पात्र थे, जबकि इनमें से 21 लाख 17 हजार 840 पुरुष और 19 लाख 30 हजार 444 महिलाएं हैं। निकाय चुनाव में 1676 जगहों पर स्थापित किए गए जबकि 4959 स्टेशन पर आयोजित हुए थे।

यह भी पढ़ेँः कांग्रेस MLA के रेप वाले बयान पर बवाल, स्मृति ईरानी बोलीं- लड़की हूं लड़ सकती हूं, जया बच्चन ने की कार्रवाई की मांग

माकपा ने किया चुनाव का विरोध


निकाय चुनाव के नतीजे आने से पहले ही इसका विरोध भी शुरू हो गया। माकपा के एक उम्मीदवार ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की। उन्होंने कहा कि, 19 तारीख को हुए केएमसी के चुनाव रद्द करने का अनुरोध किया है। उम्मीदवार ने चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों की ओर से हिंसा करने का आरोप भी लगाया है।

Hindi News / Political / Kolkata Municipal Corporation Election Result 2021: निकाय चुनाव में भी ममता का ‘खेला’, TMC को बढ़त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.