कार्ति चिदंबरम ने खुद ट्वीट के जरिए खुद में कोरोना संक्रमण के पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुझ में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण मिले हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद मैं होम क्वारंटीन ( Home Quarantine ) हो रहा हूं।
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम में कोरोना से संक्रमित हैं।
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम में कोरोना से संक्रमित हैं।
साउथ इंडियन फूड के मशहूर रेस्त्रा के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, जानें फिर क्या हुआ मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले चार दिनों में होगी भारी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल
उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( Corona Positive ) आई है। कोरोना के लक्षण हल्के हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह है कि मैं होम क्वारनटीम में रहूं।
कार्ति ने लिखा- मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं , मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं और सभी जरूरी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करें। आपको बता दें कि अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच चुकी है। रोजाना देश में 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वयारस से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग इस घातक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।
24 घंटे में तीसरे बड़े नेता संक्रमित
आपको बता दें पिछले 24 घंटे में कार्ति चिदंबरम तीसरे बड़े नेता है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। उसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी।
आपको बता दें पिछले 24 घंटे में कार्ति चिदंबरम तीसरे बड़े नेता है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। उसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी।
दोनों ही नेता फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं कार्ति चिदंबरम में हल्के लक्षणों के चलते चिकित्सकों ने उन्हें होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश तक दिल्ली से लेकर दक्षिण भारत तक कई वीवीआईपी अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।