येदियुरप्पा को दिया सख्त संदेश शिवकुमार ने अपने बयान में येदियुरप्पा को भी सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘येदियुरप्पा को अपनी हार मान लेनी चाहिए क्योंकि जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है। हां कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता नाराज चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें मना लिया गया है। हमने समस्या का समाधान कर लिया है। मैं सभी विधायकों के संपर्क में हूं। कुछ भी गलत नहीं होगा।’
सिद्दारमैया ने भी दिए थे गड़बड़ी के संकेत भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे बीएस येदियुरप्पा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के सिद्दारमैया ने भी कांग्रेस विधायकों में सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत दिया था। यहां तक की कांग्रेस के एक विधायक ने तो यह बात स्वीकार भी की थी कि वो भाजपा के संपर्क में हैं और जॉइन भी कर सकते हैं।
शिव का बयान राहुल के लिए राहत उठापटक के दौर में अब शिवकुमार का बयान कांग्रेस नेतृत्व के लिए थोड़ी राहत की बात हो सकती है क्योंकि संगठन और विधायक प्रबंधन में उनकी प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है। गुजरात में राज्यसभा और उसके बाद कर्नाटक में विधानसभा के दौरान वे कांग्रेस के लिए राहत बनकर सामने आए थे। ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी शिवकुमार का बयान संजीवनी की तरह होगा।