Karnataka Political Crisis Live Update
मैं संविधान के तहत काम करता हूं :केआर रमेश कुमार बागी विधायकों से मिलने के बाद स्पीकर केआर रमेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं जल्दबाजी में काम नहीं करता हूं। मैं सिर्फ संविधान के तहत काम करता हूं। कुमार ने कहा कि विधायकों से हुई पूरी मुलाकात की वीडियोग्राफी कराई गई है। मैं उसे सुप्रीम कोर्ट में पेश करुंगा।8 विधायकों के इस्तीफे का सही फॉर्मेट नहीं
उन्होंने कहा कि मुझपर धीमी सुनवाई का आरोप लगाया गया, मैं इससे काफी दुखी हूं। पिछले 40 साल से सार्वजनिक जीवन में हूं। मैं जीवन को सम्मान के साथ जीने की कोशिश करता हूं। मेरा काम किसी को बचाना नहीं बल्कि संविधान के तहत काम करना है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का एक फॉर्मेट है. इन इस्तीफे में से 8 सही फॉर्मेट में नहीं थे।
– बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी विधानसभा पहुंचे। बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर से मुलाकात पर बीजेपी की नजर होगी।
– पुलिस कमिश्नर की सुरक्षा में कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर अपने चैंबर में पहुंच गए हैं।
– विधानसभा और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू है।
विधायकों के पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियाकोर्ट के निर्देश पर रवाना हुए विधायक
विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश होने के लिए गुरुवार को कांग्रेस और जद-एस के कम से कम 10 बागी विधायक मुंबई से बेंगलुरू के लिए रवाना हुए। इस्तीफा देने वाले यह बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से मिलने बेंगलुरू पहुंच रहे हैं।
कर्नाटक: बागी विधायकों पर विधानसभा स्पीकर भी पहुंचे कोर्ट, SC ने कहा- अब कल होगी बात
होटल में रुके थे 10 विधायक
ये बागी विधायक मुंबई से दोपहर करीब दो बजे एक फ्लाइट से रवाना हुए हैं। इस्तीफा देने के बाद जो विधायक मुंबई के एक होटल में टिके हुए थे उनमें शिवराम हेब्बर, प्रताप गौड़ा पाटील, बी. सी. पाटील, बैराती बसवराज, एस. टी. सोमशेखर, रमेश झारकिहोली, गोपालैया, एच. विश्वनाथ, नारायण गौड़ा और महेश कुमुतली शामिल हैं।