केसी वेणुगोपाल बैंगलुरू के लिए रवाना
पहले 8 कांग्रेस और जेडीएस के तीन विधायक शनिवार को विधानसभा स्पीकर के दफ्तर में इस्तीफा देने पहुंच गए। हालांकि विधानसभा सभा स्पीकर उस वक्त मौजूद नहीं थे। लेकिन विधायकों ने विधानसभा सचिव को इस्तीफा देकर वहां से चले गए। इसके बाद तीन और विधायकों ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। कर्नाटक कांग्रेस के चुनाव प्रभारी केसी वेणुगोपाल बैंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक: भाजपा विधायक के घर पर पत्थरों से हमला, JDS कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
भाजपा के पास 105 विधायक मौजूद गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 और जेडीएस को 35 सीटों पर जीत मिली थी। विधानसभा में कांग्रेस-जेडीयू गठबंधन के 117 सदस्य हैं। जबकि सबसे बड़ी पार्टी भाजपा 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सरकार को बहुमत में बने रहने के लिए 225 सीटों वाली विधानसभा में सरकार के पास 114 विधायकों को होना जरूरी है। सरकार के पास अभी बहुमत से तीन सीट ज्यादा है।वहीं कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम पर भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि जनता देख रही है कि कैसे उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार विधायकों के साथ व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के दफ्तर में जो विधायक इस्तीफा देने गए थे उनमें से कुछ के इस्तीफे फाड़ दिए हैं, यह निंदनीय है
कुमारस्वामी सरकार को मिल चुकी है चुनौती
बता दें कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ( CM HD Kumarswamy) अभी अमरीका दौरे पर हैं। ऐसे में उनकी सरकार पर बड़ा संकट छा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के विजयनगर विधायक आनंद सिंह और गोकके विधायक राजेश जरकीहोली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे कर्नाटक सरकार की मुसीबत बढ़ी है।
आपको बता दें कि विधायकों के इस्तीफा देने की स्थिति में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार अल्पमत में आ सकती है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार के सामने चुनौती आई है। इससे पहले भी सरकार अस्थिर हुई है।