कर्नाटक के शिवमोगा में हुई बजरंग दल एक्टिविस्ट की हत्या पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। राजनीतिक दल इस हत्या को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जेडीएस नेता कुमार स्वामी ने कहा है कि, बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश की शांति को भंग कर रहे हैं। इनकी नीतियों और सोच के चलते प्रदेश में धर्म और जाति के नाम पर तनाव बढ़ रहा है।
क्या बोले मुख्यमंत्री बोम्मई?
शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, घटना की जांच जारी है। इस मुझे जानकारी मिली है कि इस मामले में जांचकर्ताओं को कुछ सुराग मिले हैं।
कांग्रेस भी हमलावर, मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा
मामले को लेकर कांग्रेस भी सत्ताधारी दल बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि, ‘मैं इस हत्या की निंदा करता हूं क्योंकि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं। हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा दी जानी चाहिए और मैं राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूं।’
शिवमोग्गा जिला के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने कहा कि, फिलहाल इलाके में शांति है। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि, हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं। यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।
वहीं डीके शिवकुमार ने मंत्री ईश्वरप्पा के आरोपों को खारिज करते हुए, पलटवार किया है। शिवकुमार ने कहा है कि ईश्वरप्पा का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मामले की जांच की मांग करती है।
यह भी पढ़ें – Video: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर बोले मंत्री, ‘मुस्लिम गुंडों का हाथ’