अमित शाह कहते हैं 40 लाख की घड़ी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हैं कि वो 40 लाख रूपए की घड़ी पहनते हैं। जो इस बात की तस्दीक करता है कि उनके राज में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। वो खुद को कहते तो समाजवादी हैं लेकिन घड़ी लाखों की पहनते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हैं कि वो 40 लाख रूपए की घड़ी पहनते हैं। जो इस बात की तस्दीक करता है कि उनके राज में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। वो खुद को कहते तो समाजवादी हैं लेकिन घड़ी लाखों की पहनते हैं।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी का मोदी को जवाब, मेरा मजाक बनाओ लेकिन जवाब भी दो

विपक्ष के निशाने पर सीएम सिद्धारमैया के लाखों की घड़ी ही नहीं उनका सन ग्लासेस भी है। जनता दल (एस) के नेता और पूर्व मुख्मंत्री एचडी कुमारस्वामी दावा करते हैं कि सिद्धारमैया जो घड़ी पहनते हैं उसकी कीमत करीब 70 लाख रूपए है। कुमारस्वामी के मुताबिक सिद्धारमैया की घड़ी में हीरे से जड़ी है, जो हब्लोट कंपनी की है। उसकी कीमत 68 लाख 56 हजार रूपए हैं और कस्टम ड्यूटी के बाद कीमत 70 लाख हो जाती है।

सीएम सिद्धारमैया अपनी घड़ी को लेकर लगने वाले तमात आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि बीजेपी के लोग बदनाम करने के लिए झूठे आरोप मढ रही है। एक बयान में उन्होंने कहा था कि ये घड़ी उनके एक एनआरआई दोस्त ने गिफ्ट की थी। किसी से मिले तोहफे की कीमत नहीं उसका प्यार मायने रखता है। इसलिए इसका दाम नहीं पता। उन्होंने कहा कि इस घड़ी को लेकर इनकम टैक्स रिटर्न और लोकायुक्त को भी जानकारी दे चुके हैं।

स्विट्जरलैंड की घड़ी कंपनी ‘हब्लोट’ दुनिया की सबसे महंगी घडियां बनाने वालों में से एक है। इस कंपनी की घड़ी दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर पेले, एथलिट उसैन बोल्ट, गोल्फर डस्टिन जॉनसन समेत कई मशहूर हस्तियां पहनती हैं।