तमिलनाडु: डीएमके के निशाने पर रजनीकांत, बताया भाजपा के हाथों की कठपुतली
रैली को संबोधित करते हुए कुमार स्वामी ने कहा कि वह अब शायद अधिक दिन तक जिंदा नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाग्यवश वह पिछले साल इजरायल में बच गए थे। हालांकि इजरायल में जो हुआ उन्होंने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि जब तक भी वह जिंदा हैं लोगों की सेवा करते रहेंगे। जानकारी के अनुसार कुमारस्वामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले इजरायल के दौरे पर गए थे। यहां उनको कथित दिल का दौरा आया था। जिसका इलाज कराने के बाद वह स्वदेश लौट आए थे। यह बात केवल कुमारस्वामी के निकटतम सहयोगियों और परिवारवालों को ही पता है।
सीबीआई विवाद में कूदा पाकिस्तान? पीएम मोदी के खिलाफ राहुल के ट्वीट को किया रीट्वीट
आपको बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है। राज्य में सरकार बनने के बाद से ही सीएम कुमारस्वामी भाजपा के निशाने पर रहे हैं। यहां भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का पहला मौका दिया गया था, लेकिन विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने से पहले ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन बना और कुमारस्वामी सीएम चुने गए थे।