राजनीति

कनार्टक: सीएम कुमारस्वामी बोले, ‘अब शायद मैं अधिक दिन तक जिंदा न रहूं’

मांड्या जिले के मालावल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने आशंका जताई कि वह अब अधिक दिनों तो जिंदा नहीं रहेंगे।

Oct 27, 2018 / 01:32 pm

Mohit sharma

कनार्टक: सीएम कमारस्वामी बोले, ‘अब शायद मैं अधिक दिन तक जिंदा न रहूं’

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अपनी जान को खतरा बताया है। शुक्रवार को यहा मांड्या जिले के मालावल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने आशंका जताई कि वह अब अधिक दिनों तो जिंदा नहीं रहेंगे। दरअसल, कुमारस्वामी रैली के दौरान काफी भावुक हो गए थे। वहीं, उसी दिन मालावल्ली के दौरे पर निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी पर जमकर निशाना साधा। येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी को भावुक भाषण से बचना चाहिए था। आपको बता दें कि कुमारस्वामी रैलियों के दौरान अक्सर अपने स्वास्थ्य को लेकर बात करते हैं, जिसको लेकर वह अपने विपक्षियों के निशाने पर आ आते रहे हैं।

तमिलनाडु: डीएमके के निशाने पर रजनीकांत, बताया भाजपा के हाथों की कठपुतली

रैली को संबोधित करते हुए कुमार स्वामी ने कहा कि वह अब शायद अधिक दिन तक जिंदा नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाग्यवश वह पिछले साल इजरायल में बच गए थे। हालांकि इजरायल में जो हुआ उन्होंने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि जब तक भी वह जिंदा हैं लोगों की सेवा करते रहेंगे। जानकारी के अनुसार कुमारस्वामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले इजरायल के दौरे पर गए थे। यहां उनको कथित दिल का दौरा आया था। जिसका इलाज कराने के बाद वह स्वदेश लौट आए थे। यह बात केवल कुमारस्वामी के निकटतम सहयोगियों और परिवारवालों को ही पता है।

सीबीआई विवाद में कूदा पाकिस्तान? पीएम मोदी के खिलाफ राहुल के ट्वीट को किया रीट्वीट

आपको बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है। राज्य में सरकार बनने के बाद से ही सीएम कुमारस्वामी भाजपा के निशाने पर रहे हैं। यहां भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का पहला मौका दिया गया था, लेकिन विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने से पहले ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन बना और कुमारस्वामी सीएम चुने गए थे।

Hindi News / Political / कनार्टक: सीएम कुमारस्वामी बोले, ‘अब शायद मैं अधिक दिन तक जिंदा न रहूं’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.