औवेसी का पीएम मोदी पर निशाना, ‘एक हाथ में कुरान और एक में कंप्यूटर’ का क्या हुआ?
भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को चिट्ठी लिख कर आईफोन बांटने वाली बात पर एतराज जताया है। राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि राज्य में कर्मचारियों ने तनख्वाह न मिलने पर आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार महंगे तोहफे बांट रही है। भाजपा सांसद का दावा है कि उन्हे सीएम की ओर से एक लाख रुपए की कीमत वाला आईफोन दिया गया था, जो उन्होंने वापस कर दिया। वहीं सीएम कुमारस्वामी के बचाव में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि फोन बांटने का सुझाव उनका था। कांग्रेस नेता यह भी कहा कि उनकी ओर से ही अधिकारियों को राज्य के सभी सांसदों को आईफोन गिफ्ट करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि महंगे फोन में बांटने में कोई गलत बात नहीं है।
लोकसभा में भाजपा के 3 सांसदों ने बनाया 100 प्रतिशत हाजिरी का रिकॉर्ड, सुप्रिया ने पूछे 983 सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये फोन सरकार ने नहीं, बल्कि उन्होंने अपने पास से सांसदों को दिए हैं। वहीं, सीएम कुमारस्वामी यह मामला संज्ञान में न होने की बात कही है। सीएम ने कहा कि उन्हे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि सरकार को भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं है। सीएम ने स्पष्ट किया कि आईफोन तोहफे में देने जैसी बात उनके सामने नहीं आई है।