मोदी ने एक लाख करोड़ से ज्यादे का पैकेज दिया जेपी नड्डा ने बांका में बीजेपी की ओर से आयोजित एक जनसभा में कहा – मैं बिहार की जनता को बताने आया हूं कि मोदीजी ने केवल सवा लाख करोड़ का पैकेज ही नहीं दिया, उसके ऊपर से 40 हजार करोड़ की सहायता भी दी है। ये जो चौड़ी सड़कें हैं, पुल हैं, शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार है, ये सब कैसे हुआ, यहां की जनता को जानना चाहिए। ताकि प्रदेश की जनता यह तय कर सके कि उनका हित किसे चुनने में है।
Chirag Paswan बोले : नीतीश को इस बार नहीं बनने देंगे सीएम, सुशील मोदी का जवाब, भ्रम में रहने की जरूरत नहीं जिम्मेदारी निभाते हैं PM Modi बीजेपी नेता व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सोच विकास की है। बीजेपी ने बिहार में काम किए हैं और आगे भी हम लोग काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में जनता के प्रति जिम्मेदारी का भाव है तो दूसरी ओर प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए काम की भी चर्चा है। इसलिए जीत भी एनडीए की तय है।
Bihar Election : कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को दिया टिकट, लव सुमन बांकीपुर से लड़ेंगे चुनाव बिहार में पीएम की होंगी 12 सभाएं इस बीच बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कुल 12 सभाएं करेंगे। इस बार पीएम की सभी रैलियों में मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी होंगे। पीएम 23 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को बिहार में तीन-तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।