scriptJP Nadda ने कांग्रेस-आरजेडी पर बोला हमला, कहा – अब चुनाव में काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना पड़ता है | JP Nadda attacked Congress-RJD, said - Now work report card has to be shown in elections | Patrika News
राजनीति

JP Nadda ने कांग्रेस-आरजेडी पर बोला हमला, कहा – अब चुनाव में काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना पड़ता है

जेपी नड्डा ने आरजेडी और कांग्रेस पर लगाया जातिवादी राजनीति करने का आरोप।
बिहार में विकास के लिए पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ से ज्यादा पैसा दिया।
रविशंकर प्रसाद बोले – बीजेपी की सोच बिहार में विकास की है।

Oct 16, 2020 / 02:45 pm

Dhirendra

JP Nadda

जेपी नड्डा ने आरजेडी और कांग्रेस पर लगाया जातिवादी राजनीति करने का आरोप।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ( Jay Prakash Nadda ) ने कांग्रेस ( Congress ) और आरजेडी ( RJD ) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 2014 से पहले तक चुनावी भाषणों में झूठ पर आधारित आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते थे। बिहार में जातिवाद का बोलवाला और समाज को तोड़ने का काम होता था। लेकिन नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश की राजनीतिक संस्कृति बदल गई। अब जनता में बयानवीरों की दाल नहीं गलेगी वाली है। ऐसा इसलिए कि चुनाव के दौरान जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है।
https://twitter.com/ANI/status/1317005939048763393?ref_src=twsrc%5Etfw
मोदी ने एक लाख करोड़ से ज्यादे का पैकेज दिया

जेपी नड्डा ने बांका में बीजेपी की ओर से आयोजित एक जनसभा में कहा – मैं बिहार की जनता को बताने आया हूं कि मोदीजी ने केवल सवा लाख करोड़ का पैकेज ही नहीं दिया, उसके ऊपर से 40 हजार करोड़ की सहायता भी दी है। ये जो चौड़ी सड़कें हैं, पुल हैं, शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार है, ये सब कैसे हुआ, यहां की जनता को जानना चाहिए। ताकि प्रदेश की जनता यह तय कर सके कि उनका हित किसे चुनने में है।
Chirag Paswan बोले : नीतीश को इस बार नहीं बनने देंगे सीएम, सुशील मोदी का जवाब, भ्रम में रहने की जरूरत नहीं

जिम्मेदारी निभाते हैं PM Modi

बीजेपी नेता व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सोच विकास की है। बीजेपी ने बिहार में काम किए हैं और आगे भी हम लोग काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में जनता के प्रति जिम्मेदारी का भाव है तो दूसरी ओर प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए काम की भी चर्चा है। इसलिए जीत भी एनडीए की तय है।
Bihar Election : कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को दिया टिकट, लव सुमन बांकीपुर से लड़ेंगे चुनाव

बिहार में पीएम की होंगी 12 सभाएं

इस बीच बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि एनडीए के उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में कुल 12 सभाएं करेंगे। इस बार पीएम की सभी रैलियों में मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी होंगे। पीएम 23 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को बिहार में तीन-तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।

Hindi News / Political / JP Nadda ने कांग्रेस-आरजेडी पर बोला हमला, कहा – अब चुनाव में काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना पड़ता है

ट्रेंडिंग वीडियो