बीजेपी बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( Video Conferencing ) के जरिए पार्टी के नेताओं से जुड़े और अपने नेताओं से साफ कह दिया कि आप चुनाव में सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचें। आपको एनडीए ( NDA ) गठबंधन के बारे में भी सोचना है। जीत के लिए सहयोगी दल भी महत्वपूर्ण होते हैं। हमें गठबंधन के उम्मीदवारों को भी जिताने के बारे में सोचना है।
पहली बार कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को इस मकसद से लिखा खत, दूरगामी असर को लेकर सुगबुगाहट तेज वहीं बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले जेडीयू (JDU) और लोजपा (LJP) में जारी विवाद के बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू-लोजपा ( BJP-JDU-LJP ) को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना है। ये तीनो पार्टी जब मिलती हैं तो जीत सुनिश्चित होती है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्ग के लोगों को टच करना है। बिहार में केंद्र सरकार ने बहुत काम किया है। लेकिन यहां पर विपक्ष हल्की और ओछी राजनीति करती है। आज बिहार के लोगों को आशा है तो सिर्फ एनडीए से है।
Covid-19 : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं, अब किस अधिकार से दूसरों को देंगे नसीहत? उन्होंने कहा कि हमारे पास इस चुनाव में दो-तीन चैलेंज हैं जिनमें कोरोना और बाढ़ अहम हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। 10 करोड़ डोर टू डोर स्क्रिनिंग बिहार में की गई है। राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए में बिहार सरकार को बधाई देता हूं।