
Najeeb Jung Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर भाड़ी पड़े। नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के चहेते एसएस यादव की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख के पद से छुट्टी कर दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एमके मीणा को नया एसीबी प्रमुख नियुक्त किया है। एसएस यादव फिलहाल एसीबी में ही रहेंगे। उपराज्यपाल नजीब जंग ने इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों को भी एसीबी में नियुक्त किया है।
इस उलटफेर के साथ ही दिल्ली में एबीसी को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग फिर शुरू हो गई।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने एसीबी चीफ हो हटाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। सिसौदिया ने इसे साजिश करार दिया।
ACB में अचानक Jt कमिश्नर का नया पद बनाकर आनन फानन में अपने चहेते अफसर की नियुक्ति और रात में ही पद संभालने के आदेश के पीछे साजिश क्या है?
— Manish Sisodia (@msisodia) June 8, 2015क्या CNG घोटाले की File खुलने के डर से घबराकर की जा रही है ACB में नए चीफ की नियुक्ति।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 8, 2015Published on:
09 Jun 2015 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
