जेएनयू में रामनवमी पर हुए विवाद को लेकर लेफ्ट स्टूडेंट्स की ओर से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस में मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इसको लेकर अब सियासी प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भी एंट्री हो गई है।
यह भी पढ़ें – देश में JNU सहित कई शैक्षणिक संस्थाएं ऐसी हैं जिनमें देश के खिलाफ ही भड़काया जा रहा है
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए की खास अपील
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जेएनयू विवाद के बाद सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्विट किया है। उन्होंने लिखा- नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं। भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों।
अभी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात है पुलिस
पुलिस के मुताबिक, परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल परिसर के बाहर ही पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी परिसर के अंदर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को अभी तक जेएनयू परिसर के अंदर तैनात नहीं किया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय ने अभी तक सुरक्षा के लिए अनुरोध नहीं किया है। हालांकि, पुलिस की ओर से स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
बीजेपी ने भी लेफ्ट के छात्रों पर लगाया आरोप
दूसरी तरफ इससे पहले बीजेपी ने भी जेएनयू में हुए विवाद के पीछे लेफ्ट के छात्रों को जिम्मेदार बताया। बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीटर कर लिखा- ‘जेएनयू में SFI और AISA के गुंडों का हमला।’
यह भी पढ़ें – JNU विवाद: रामनवमी पर ABVP और लेफ्ट छात्रों में झड़प, FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला