पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा घाटी में इतना तनाव पहले कभी नहीं हुआ। मुफ्ती ने एनसी से लेकर कांग्रेस तक सभी दलों को इस मुद्दे पर साथ आने का आह्वान भी किया। मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर की पहचान बचाने के लिए सभी मुख्यधारा पार्टियों को एकजुट होना होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी जम्मू-कश्मीर के हालात के लेकर राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि घाटी के हालात को लेकर कहीं से भी सही जवाब नहीं मिल रहा है। हम चाहते हैं संसद में इसका जवाब दिया जाए।
जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल से मिले उमर अब्दुल्ला, बोले- नहीं मिल रहा सही जवाब जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के अंदर लगातार स्थिति बिगड़ रही है। अमरनाथा यात्रा को रोकना, यात्रियों और पर्यटकों को लौटने के लिए एडवाइजरी जारी करना और उसके बाद सियासत का गर्माना। ये सारे घटनाक्रम घाटी में बढ़ रहे तनाव की तरफ इशारा कर रहे हैं।
पीडपी नेता महबूबा मुफ्ती ने घाटी के बिगड़ते हालातों पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर को बचाने के लिए सभी को साथ आना होगा।
एटीएम और पंपों पर लगी लाइन पूरी कश्मीर घाटी में इस समय अफरातफरी के हालात हैं। यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत घाटी छोड़ने के निर्देश के बाद से ही यहां के नागरिक और परेशान हो गए हैं और श्रीनगर के पेट्रोल पंपों के अलावा एटीएमों के बाहर भीड़ देखी जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश का आतंकी जीनत नाइकू इस आदेश ने बढ़ाया कंफ्यूजन श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़े एक आदेश ने भी काफी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। इस आदेश के मुताबिक क्लासेज को सस्पेंड कर दिया गया है और छात्रों को चले जाने को कहा गया है।
उधर.. श्रीनगर डीएम की ओर से कहा गया है कि इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। श्रीनगर में पहले से ही सभी स्कूल कॉलेज एक अगस्त से बंद हैं।
श्रीनगर के डीसी डॉक्टर शाहीद इकबाल ने बताया है कि इंस्टीट्यूट को बंद करने या इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया था।