Priyanka Gandhi Vadra एक अगस्त को छोड़ देंगी अपना ‘घर’, जानें क्या वजह
‘युवा नेताओं का जाना दुखदायी’
कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने सचिन का पक्ष रखते हुए कहा कि महत्वकांक्षी होना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि जिन्होंने कांग्रेस में संकट के समय कड़ी मेहनत से किया, उनका पार्ट से जाना बड़ा दुखदायी है। प्रिया दत्त ने सचिन पायलट को अपना अच्छा दोस्त बताया। प्रिया ट्वीट करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने कहा कि एक और मित्र पार्टी छोड़ रहे हैं। सचिन और ज्योतिरादित्य, दोनों सहकर्मी और अच्छे मित्र हैं। दुर्भाग्य से पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दोनों दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया।
Vikas Dubey Encounter: SC ने दिया आयोग बनाने का संकेत, 20 हो होगी अगली सुनवाई
जितिन प्रसाद ने भी जताया दुख
वहीं, कांग्रेस के दिग्गज और युवा नेता जितिन प्रसाद ने भी सचिन पायलट मामले को लेकर मायूसी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सचिन पायलट सिर्फ एक सहयोगी ही नहीं बल्कि मेरे दोस्त हैं। कोई भी इस तथ्य को झुठलस नहीं कर सकता है कि इन उन्होंने पार्टी के लिए पूरे समर्पण भाव के साथ काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी।
पायलट ने तोड़ी चुप्पी, कहा सच पराजित नहीं हो सकता
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। पायलट ने ट्वीट किया, “सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।” उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की घोषणा के बाद आई है। सुरजेवाला ने कहा कि पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के पद और राजस्थान कांगेस अध्यक्ष पद के भार से फौरी तौर पर मुक्त कर दिया गया है।