कश्मीर में हालात सामान्य- जितेंद्र सिंह
जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य है और कही भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। हां कुछ जगहों पर धारा 144 लागू थी लेकिन उसे भी हटा लिया गया। कश्मीर में पूरी तरह से शांति है। जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि POK भारत का अभिन्न हिस्सा है और जल्द ही भारत में भौगौलिक रूप में शामिल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: मुंबई: अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, नेहरू की गलती से Pok का मसला उलझा
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से हिरासत में कई नेता
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने के समय 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत कई अलगाववादी नेताओं को हिरासत में रखा था। ये सभी नेता अलग-अलग जगहों पर नजरबंद हैं।