राजनीति

प्रशांत किशोर के निशाने पर अमित शाह, फिक्र नहीं तो CAA-NRC पर आगे बढ़े सरकार

CAA) को लेकर JDU उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ( Prashant Kishore ) सुर अभी भी मुखर
प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) पर निशाना साधा

Jan 22, 2020 / 01:38 pm

Mohit sharma

प्रशांत किशोर के निशाने पर अमित शाह

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर जनता दल (यू) के उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishore ) सुर अभी भी मुखर बने हुए हैं।

प्रशांत किशोर ने बुधवार को एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि वो (अमित शाह) विरोध की परवाह नहीं करते तो CAA, NRC लागू करने की प्रक्रिया को आगे पढ़ाएं।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही अमित शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार CAA पर एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी।

दिल्ली: जेपी नड्डा और अमित शाह ने लिया चुनावी तैयारियों का लिया जायजा

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw

पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर ठिठुरी दिल्ली, कम विजिबिलिटी की वजह से 22 ट्रेन लेट

जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट में लिखा कि लिखा, ‘नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं है।

अमित शाह जी, अगर आप CAA और NRC का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं, तो आप आगे क्यों नहीं बढ़ रहे।’

गौरतलब है कि सदन में नागरिकता कानून का समर्थन करने वाली जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं।

प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर सीएए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

Hindi News / Political / प्रशांत किशोर के निशाने पर अमित शाह, फिक्र नहीं तो CAA-NRC पर आगे बढ़े सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.